पछिया हवा से बढ़ी ठंडक, अभी सुबह-शाम छायी रहेगी धुंध
- सुबह में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व दोपहर में अधिकतम 22.5 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में मंगलवार दोपहर तक धुंध छायी रही. धूप का असर बहुत कम रहा. दोपहर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. वहीं तड़के सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. सड़क पर विजिबिलिटी महज 10 मीटर रही. धुंध छाये रहने से चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा. 4.8 किमी/घंटा की धीमी गति से पछिया हवा चलती रही. हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के कारण पछिया हवा का तापमान गिरा है. हवा की गति तेज होते ही शीतलहर का असर दिखने लगेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11-15 दिसंबर के बीच आसमान में बादल रह सकते हैं, मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह एवं शाम के समय मध्यम कुहासा रह सकता है. अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 95 प्रतिशत तक रहेगा. 15 तक पांच से आठ किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
————————दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में भागलपुर का रहा 55वां स्थान
—————————–
किसानों को सलाह बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झड़ाई करें. मिर्च, फूलगोभी, टमाटर एवं बैंगन की फसल में आवश्यकतानुसार निकाई-गुड़ाई करें. 10 दिसंबर के बाद गेहूं की पिछात किस्मों की बुआई की सलाह दी जाती है. पिछात गोभी वर्गीय सब्जियों में गोभी की पत्ती खाने वाली कीट डायमंड बैक मोथ की निगरानी करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है