न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा, शीतलहर की आहट
- हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी व पछिया हवा के असर से ठंड बढ़ रही है
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में गुरुवार को ठंड का असर बरकरार रहा. सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छायी रही. तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा. वहीं दोपहर में दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 91 प्रतिशत रहा. 3.6 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11-15 दिसंबर तक जिले में आसमान में बादल रह सकते हैं. इस दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह एवं शाम के समय मध्यम कुहासा रह सकता है. हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी व पछिया हवा के असर से ठंड बढ़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. जल्द ही शीतलहर शुरू होगी.
सुबह में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब :भागलपुर शहरी क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही. मायागंज इलाके में अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 347 तक पहुंच गया था. इसके बाद पछिया हवा चलने से धरती की सतह के पास जमा धूल व प्रदूषित कणों की मात्रा कम हुई. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर, ज्यादातर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है