शीतलहर से कांपे लोग, पारा पांच डिग्री के करीब पहुंचा

- इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा शनिवार, दिन में धूप से राहत

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:12 PM

इस सीजन का सबसे सर्द दिन शनिवार रहा. तड़के जिले का तापमान गिरकर 5.5 डिग्री तक पहुंच गया. रात में शीतलहर चलने के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आयी. हालांकि सुबह में धूप निकलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली. दोपहर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा. फिर पछिया हवा बहने से ठंड का असर शुरू हो गया. सुबह व शाम हल्की धुंध भी छायी रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 18 दिसंबर के बीच जिले में आसमान प्राय: साफ रहेगा. दिन में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं सुबह व शाम में जिले में एक-दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहेगी. हल्के से मध्यम कुहासा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के आसपास रहेगी. 18 दिसंबर तक 05-08 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलेगी. पौधों की हल्की सिंचाई करें : कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि शीतलहर को देखते हुए हल्की सिंचाई करके पौधों को ठंड से बचाएं. शीतलहर के दौरान उर्वरक या कीटनाशक का छिड़काव न करें. गेहूं की पिछात किस्मों की बुआई करें. चना की बुआई अतिशीघ्र करने का प्रयास करें. राई की पिछात किस्में राजेन्द्र अनुकूल, राजेन्द्र सुफलाम एवं राजेन्द्र राई का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version