पूस में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, दिन में धूप से राहत
- पूरी रात शीतलहर का कहर, दिन में भी चल रही सर्द हवा
पूस महीने की शुरुआत के साथ 16 दिसंबर तक सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जम्मू कश्मीर समेत हिमालय क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस होकर आ रही पछिया हवा से ठंड बढ़ी है. बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी है. शाम से लेकर सुबह तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बाद दिन में धूप के कारण लोगों को राहत मिल रही है. सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. दिन में भी सर्द हवा चलती रही. शाम से लेकर पूरी रात शीतलहर का दौर जारी रहा. इससे तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 दिसंबर तक आसमान प्राय: साफ व शुष्क रहेगा. जिले में सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छायी रहेगी. इससे सड़क पर वाहन चलाने वालों को परेशानी होगी. लोग वाहन चलाते समय सतर्क रहें.
क्रिसमस तक खिली रहेगी धूप : जिले के लोगों को अगले 10 दिन तक दिन में धूप निकलने के कारण राहत मिलती रहेगी. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमालय पर बर्फबारी शुरू होगी. फिर धुंध गहरा होने से धूप की रोशनी में कमी आयेगी. 25 दिसंबर यानी क्रिसमस तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है