पछिया हवा की गति तेज होते ही बढ़ेगी ठंड, फिलहाल राहत
मायागंज व कचहरी चौक इलाके का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 280
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम बुधवार को शुष्क रहा. दिन में धूप निकलने से ठंड से राहत मिली. हालांकि शाम ढलते ही सर्द हवाएं चलने लगी. देर रात से सुबह तक हल्की धुंध का असर रहा. 18 दिसंबर को दोपहर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. चार दिन पहले सुबह का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी में कमी आने से न्यूनतम तापमान बढ़ गया. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. पछिया हवा की गति 3.1 किमी/घंटा रही. पछिया हवा की गति कम होने से भी ठंड से आंशिक राहत मिली है. जैसे ही हवा तेजी से होगी, ठंड और बढ़ेगी. वायु प्रदूषण की स्थिति रही खराब शहर में बुधवार को भी वायु प्रदूषण की स्थिति खराब रही. मायागंज व कचहरी चौक इलाके का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 रिकॉर्ड किया गया. हवा में धूलकण की बहुतायत रही. हवा में अधिक समय तक रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. ठंड में हवा का दबाव बढ़ने से धरती की सतह के पास धुआं व धूल की मात्रा अधिक रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है