नववर्ष तक छाये रहेंगे बादल, हल्की बारिश का अनुमान

पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आयेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:15 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 28 दिसंबर से एक जनवरी तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी समेत वज्रपात के आसार हैं. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आयेगा. वहीं पश्चिम बंगाल के आसपास एक चक्रवातीय सिस्टम बन रहा है. पछिया व पूर्वा हवा के मिलने से दक्षिण बिहार के मौसम का मिजाज बदलेगा. इससे ठंड भी बढ़ेगी. बादल छंटते ही शीतलहर का दौर फिर से शुरू हो जायेगा. पूर्वानुमान की अवधि में 05-08 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. वर्षा की संभावना को देखते हुए खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक दवा एवं खाद का छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version