बूंदाबांदी व धुंध से तापमान छह डिग्री गिरा, आज और कल बढ़ेगी ठंड
- शाम से लेकर सुबह तक कनकनी, दोपहर दो बजे के बाद निकली हल्की धूप
भागलपुर जिले में सोमवार सुबह बूंदाबांदी व धुंध छाये रहने से ठंड काफी बढ़ गयी. दोपहर दो बजे के बाद तक धूप नहीं निकली. इससे दिन का अधिकतम तापमान छह अंक कम होकर 20 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 4.8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. दोपहर बाद हल्की धूप निकली. वहीं शाम होते ही एक बार फिर से कनकनी बढ़ गयी. रात में ठंडी हवा चली. मौसम के बदलाव से लोग ठंड से कांप उठे. घर में लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाया. छोटे बच्चे व वृद्ध कंबल में दुबके रहे. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 31 व एक जनवरी को और ठंड बढ़ेगी. लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिनों तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अनुमान है. इस होकर देश के मैदानी भाग में आ रही ठंडी हवा से कड़ाके की सर्दी शुरू होने का अनुमान है. इधर, सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ. अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 247 रिकार्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है