वरीय संवाददाता, भागलपुर
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक से पांच जनवरी के मध्य जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह एवं शाम के समय हल्की धुंध छायी रहेगी. अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री रहने की संभावना है. 04-08 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 21-25 दिन पहले अगात बोयी गयी गेहूं की फसल में सिंचाई करें. सिंचाई के 1-2 दिनों बाद प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम उर्वरक का प्रयोग करें. गेहूं की पिछात किस्मों की बुआई अतिशीघ्र करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है