शीतलहर का प्रकोप फिर शुरू, दिन का तापमान पांच डिग्री गिरा
- अगले दो दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की कमी आयेगी, छायी रहेगी धुंध
जिले में कड़ाके की ठंड फिर से शुरू हो गयी है. दो दिन की राहत के बाद शीतलहर का दौर फिर से शुरू हो गया है. आसमान में बादल छंटते ही ठंड पछिया हवा का झोंका और तेज गया है. मंगलवार को दोपहर तक धूप नहीं निकलने से सर्दी और बढ़ गयी. दोपहर के समय दिन का अधिकतम तापमान पांच अंक कम होकर 17.5 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं सुबह के समय का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. इस समय हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. दिनभर धुंध छायी रही. सुबह के समय की विजिबिलिटी महज 20 मीटर रही. इससे वाहन चला रहे लोगों को काफी समस्या हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 08-12 जनवरी तक जिले में हल्के बादल रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बादल छाये रहने व पछिया हवा चलने से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कुहासा रह सकता है. अगले दो दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की कमी की संभावना है. 5-8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
अपने खेतों में नमी बनाये रखें किसान :
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 12 जनवरी तक कम तापमान के कारण तापमान टमाटर, मटर एवं आलू की फसल में कम नमी के कारण विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इन खेतों में नमी बनाये रखें. वहीं गाजर, मटर, टमाटर, धनियां, लहसुन एवं अन्य रबी फसलों में झुलसा रोग की निगरानी करें. इस रोग के लक्षण दिखने पर 2.5 ग्राम डाई-इथेन एम 45 फफूंद नाशक दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर समान रूप से फसल पर 2-3 छिड़काव 10 दिनों के अंतराल में करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है