शीतलहर ने और बढ़ायी ठंड, धुंध से धूप के तेवर नरम
- अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा
जिले में शीतलहर का दौर जारी है. ठंडी पछिया हवा चलने से कंपकंपी काफी बढ़ गयी है. बुधवार को दोपहर तक धूप नहीं निकलने से सर्दी और बढ़ गयी. दोपहर के समय दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा. इस समय हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रही. दिन भर धुंध छायी रही. सुबह के समय की विजिबिलिटी महज 20 मीटर रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जनवरी तक जिले में हल्के बादल रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बादल छाये रहने व पछिया हवा चलने से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कुहासा रह सकता है. अगले दो दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की कमी की संभावना है. 5-8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. अपने खेतों में नमी बनाये रखें किसान : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 12 जनवरी तक कम तापमान के कारण तापमान टमाटर, मटर एवं आलू की फसल में कम नमी के कारण विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इन खेतों में नमी बनाये रखें. वहीं गाजर, मटर, टमाटर, धनियां, लहसुन एवं अन्य रबी फसलों में झुलसा रोग की निगरानी करें. इस रोग के लक्षण दिखने पर 2.5 ग्राम डाई-इथेन एम 45 फफूंद नाशक दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर समान रूप से फसल पर 2-3 छिड़काव 10 दिनों के अंतराल में करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है