शाम से सुबह तक कनकनी, दिन में धूप से राहत
- शुक्रवार तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा
जिले में ठंड का असर जारी है. शुक्रवार तड़के न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक पहुंच गया. सुबह के समय हल्की धुंध रही. वहीं आठ बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी. दोपहर दो बजे तक अधिकतम तापमान पांच अंक बढ़कर 22 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि शाम से लेकर सुबह सर्द पछेया हवा चलने से कनकनी रही. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 15 जनवरी तक भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के जिलों के आसमान में बादल रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सूबे के दक्षिण-पश्चिमी जिले अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास व औरंगाबाद में एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. 15 जनवरी तक अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 08-10 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 88-94 प्रतिशत तक रह सकती है. गेहूं में दवा का छिड़काव करें किसान बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार गेहूं की बुआई के 30 से 35 दिनों के बाद पहली सिंचाई से फसल में कई प्रकार के खर-पतवार उग आते हैं. इन सभी खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फयुरान 33 ग्राम प्रति हेक्टेयर एवं मेटसल्फयुरान 20 ग्राम प्रति हेक्टेयर दवा 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है