आज व कल बढ़ेगी ठंड, दिन में धूप से राहत

अधिकतम तापमान 25 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:18 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में ठंड का असर बरकरार है. शाम से लेकर सुबह तक सर्द पछिया हवा चलती है, लेकिन दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत है. सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई. हालांकि मंगलवार व बुधवार को फिर से सर्दी बढ़ने की संभावना व्यक्त की गयी है. दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रहा. वहीं चार किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी तक भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के जिले के आसमान में बादल रह सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरखंड, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बादल छाये हुए हैं. इसके असर से हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी व मैदानी राज्यों में बारिश हो रही है. गेहूं में खरपतवार को करें नियंत्रित : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार गेहूं की बुआई के 30 से 35 दिनों के बाद पहली सिंचाई से फसल में कई प्रकार के खर-पतवार उग आते हैं. इन सभी प्रकार के खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फ़ोसल्फयुरान 33 ग्राम प्रति हेक्टेयर एवं मेटसल्फयुरान 20 ग्राम प्रति हेक्टेयर दवा 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version