सूर्य के उत्तरायण होना ठंड की विदाई की शुरुआत मानी जाती है. मकर संक्रांति के दिन मौसम भी साफ रहा. तड़के सुबह की कनकनी के बाद धूप खिलने से लोगों को गंगा स्नान आदि अनुष्ठान को पूरा करने में सहूलियत हुई. दिन का मौसम साफ रहा. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री व दोपहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा. शाम ढलते ही ठंड का असर शुरू हो गया, जो सुबह तक जारी रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15-19 जनवरी के बीच दक्षिण बिहार के जिलों में आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 88-94 प्रतिशत तक रह सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में 5-9 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है