न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरा, बादल से धूप का असर कम
- सुबह में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री व दोपहर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में ठंड का असर बरकरार है. गुरुवार सुबह का न्यूनतम तापमान में पांच अंक कम होकर 8.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं दोपहर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा. दिन में अधिकांश समय आसमान में बादल छाये रहे. वहीं धुंध के कारण धूप का असर कम रहा. दिन में ठंडी हवा चलती रही. वहीं शाम से लेकर सुबह तक शीतलहर से ठंड का असर और बढ़ गया. सर्द पछिया हवा की गति 5.5 किमी/घंटा रही. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रही. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 जनवरी के बीच दक्षिण बिहार के जिलों में आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 88-94 प्रतिशत तक रह सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में 5-9 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलेगी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अरहर व सरसों की फसल में कीट की नियमित रूप से निगरानी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है