दिन में धूप से राहत, शाम से सुबह तक ठंड
- न्यूनतम तापमान आठ डिग्री व अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर ठंड का असर बरकरार है. सोमवार की सुबह हल्की धुंध छायी रही. सुबह 10 बजे से धूप निकलने से लाेगों सर्दी से राहत मिली. हालांकि, शाम से लेकर सुबह तक शीतलहर का दौर जारी है. सुबह का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री व दोपहर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 5.4 किमी/घंटा की गति पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी तक आसमान आमतौर पर साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा. सर्द पछिया हवा चलने से तापमान में कमी बनी रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 5-9 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. 20 जनवरी को हवा की गुणवत्ता मध्यम रही. अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 213 रहा. खेतों में नमी बनाये रखें किसान: बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि कम तापमान के कारण टमाटर, मटर एवं आलू की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप हो सकता है. खेतों में नमी बनाये रखें. चने की फसल में सूंडी कीट की निगरानी करें. बचाव के लिए खेतों के पास प्रकाश प्रपंच लगाकर प्रौढ़ कीटों को आकर्षित कर इसे नष्ट किया जा सकता है. यदि कीट की संख्या अधिक हो तो स्पेनोसेड एक मिली प्रति तीन लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है