सुबह में छाया रहा घना कोहरा, आवागमन में परेशानी
- अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा
जिले में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा. धुंध से विजिबिलिटी महज 25 मीटर रही. इससे वाहन चालकों को ड्राइविंग में काफी परेशानी हुई. वहीं सुबह में ठंड अधिक रहने से छोटे बच्चों को स्कूल जाने के समय कंपकंपाते देखा गया. दोपहर तक धूप निकलने से लोगों को ठंड से आंशिक राहत मिली. हालांकि शाम ढलते ही पछिया हवा ने ठंड बढ़ा दी. रात से सुबह तक शीतलहर चली. दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22-26 जनवरी तक जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत तक रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 05-09 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
सब्जियों की फसल में सिंचाई करें किसान : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, खेतों में कम नमी को देखते हुए सब्जियों की फसल में सिंचाई करें. फ्रेंचबीन, पालक, मटर, फूलगोभी आदि फसलों पर सिंचाई करें. फफूंदनाशक दवा का प्रयोग करें. अगर पत्तियों पर रोग के धब्बे दिखाई दें तो मैन्कोजेब दवा का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है