दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा, रात में कनकनी जारी

- शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:14 PM

जिले में दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वहीं रात में ठंडी पछिया हवा चलने से कनकनी जारी है. दोपहर में धूप में चल रहे लोगों को हल्की गर्मी लग रही है. दो तरह के मौसम के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. शुक्रवार को सुबह का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री व दोपहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 92 प्रतिशत रहा. 3.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिंक की कमी से गेहूं के पौधों का रंग हल्का पीला हो जाता है. ऐसे में 2.5 किलोग्राम जिंक सल्फेट, 1.25 किलोग्राम बुझा हुआ चूना एवं 12.5 किलोग्राम यूरिया को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल पर दो बार छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version