पछिया हवा ने बढ़ायी ठंडक, पांच डिग्री गिरा तापमान
- 12 फरवरी तक आसमान में छाये रहेंगे हल्के बादल, मौसम शुष्क रहने का अनुमान
जिले में शुक्रवार को दिनभर तेज हवा चलने से मौसम में बदलाव हुआ. पछिया हवा की गति बढ़ने से ठंडक बढ़ गयी. तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान पांच अंक कम होकर 8.5 डिग्री तक पहुंच गया. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रहा. वहीं दोपहर का अधिकतम तापमान दो अंक कम होकर 23 डिग्री रहा. हवा की गति 6.8 किमी/घंटा रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 08-12 फरवरी के मध्य जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे, इस दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 70-75 प्रतिशत व दोपहर में 35-40 प्रतिशत रह सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में 04-09 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलेगी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, मौसम साफ एवं शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए परिपक्व राई-सरसों फसल की कटाई कर सकते हैं. आलू की अगात प्रभेद की तैयार फसलों की खुदाई कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है