भागलपुर में दिन के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी
तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा
जिले का मौसम बुधवार को शुष्क रहा. दिन भर धूप खिली रही. वहीं शाम से लेकर सुबह तक हल्की ठंड रही. दिन का अधिकतम तापमान दो अंक बढ़ कर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. सुबह में हवा में 84 प्रतिशत नमी रही. औसतन 4.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 फरवरी के मध्य जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26-26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-14 डिग्री रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है