वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में बारिश की गतिविधियां थमते ही एक बार फिर से मौसम गर्म होने लगा है. अगले सप्ताह 19 मई तक अधिकतम तापमान एक बार फिर से 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप का असर रहा. दोपहर में तेज धूप से लोगों को गर्मी व उमस का अहसास हुआ. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. पूर्वा हवा की गति 6.8 किमी/घंटा रही. हवा में नमी की मात्रा 79% रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 14 से 18 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रह सकते हैं1 हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी और हवा की गति 4 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान सब्जियों में इस दौरान आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है