एक सप्ताह तक तेज धूप व गर्मी का रहेगा असर
एक सप्ताह तक तेज धूप व गर्मी का रहेगा असरजिले का अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा
जिले का अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले में बारिश की गतिविधियां थमने के बाद अब तापमान धीरे-धीरे 40 डिग्री की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को दिन भर तेज धूप के कारण गर्मी का असर रहा. अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. पूर्वी हवा चलने से हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 81% रही. हवा की गति 4.2 किमी/घंटा रही. अगले एक सप्ताह तक तेज धूप व गर्मी का असर बना रहेगा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 15 से 19 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी और हवा की गति 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. किसान सब्जियों में इस दौरान आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है