15 जून तक भागलपुर जिले में मानसून के प्रवेश का अनुमान,होगी औसत से अधिक बारिश
15 जून तक भागलपुर जिले में मानसून के प्रवेश का अनुमान, होगी औसत से अधिक बारिश
– पिछले साल 20 जून से 13 अक्तूबर तक 116 दिनों तक सक्रिय रहा था मानसून, 1425 मिलीमीटर हुई थी बारिश
वरीय संवाददाता, भागलपुरभारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस बार 31 मई तक मानसून के केरल तट पर पहुंचने की संभावना जतायी है. इस वर्ष मानसून सीजन में औसत से अधिक बारिश का अनुमान है. केरल तट पर मानसून पहुंचने के 10 दिन बाद यानी 10 जून तक मानसूनी हवाएं बिहार के किशनगंज समेत सीमांचल में सक्रिय हो सकती है. सीमांचल से कोसी व पूर्व बिहार तक मानसून को पहुंचने में दो से पांच दिन तक का समय लग सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 जून तक भागलपुर, बांका व मुंगेर समेत पूर्व बिहार में मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 10 दिन बाद मई के अंतिम सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो सकता है. इस कारण अरब सागर व हिंद महासागर के मध्य से हाेकर केरल की ओर आ रही मानसूनी हवाओं को तेजी से आकर्षित करेगी. इससे केरल से पूर्वोत्तर व पूर्व भारत तक पहुंचने में मानसून को कम समय लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है