– शनिवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में शनिवार को भीषण गर्मी व उमस से जनजीवन त्रस्त रहा. कड़ी घर के बाहर कड़ी धूप से व घर में उमस से बेहाल रहे. बिजली संकट से मौसम की मार दोगुनी हो गयी है. शहर के लोगों की नींद हराम हो रही है. गर्मी से हर उम्र वर्ग के लोग बीमार पड़ने लगे हैं. शनिवार दोपहर को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. पूर्वी हवा में नमी की मात्रा 53% रही. दोपहर में तेज धूप के दौरान नमी गर्म होकर भाप में बदलती रही. इससे लोगों को जलन का अहसास हुआ. इधर मौसम विभाग ने रविवार शाम तक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय तूफान रीमल के बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान लगाया है. आज से 28 मई तक बारिश की संभावना : 26 से 30 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य रह सकता है. आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 26 से 28 मई के बीच बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. किसानों के सलाह है कि सब्जियों की सिंचाई रोक सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है