22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दो जून तक बारिश की उम्मीद, छाये रहेंगे बादल

आज से दो जून तक बारिश की उम्मीद, छाये रहेंगे बादल

– गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में गुरुवार को भीषण गर्मी व उमस का सिलसिला जारी रहा. दिनभर आसमान में हल्के बादल छाये रहे. बावजूद गर्मी में कमी नहीं आयी. लोग दिनभर उमस के कारण पसीने से तरबतर रहे. दिन ढलने के बावजूद शाम से लेकर रात तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. रात का तापमान भी अधिक होने से लोग 24 घंटे गर्मी से त्रस्त हो रहे हैं. गुरुवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री व तड़के सुबह न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा. दरअसल हवा में नमी की मात्रा 73% रहने से यह गर्मी के कारण जलवाष्प में परिवर्तित हो रहा है. इस कारण 40 डिग्री के करीब तापमान रहने के बावजूद लोगों को 50 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है. दिनभर 7.7 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 31 मई से 4 जून के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. 31 मई से दो जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वा हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती रहेगी. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि गरमा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं, पशुओं को पर्याप्त पानी पिलायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें