पांच से छह जून को हल्के बादल छाये रहेंगे, उमस बना रहेगा
पांच से छह जून को हल्के बादल छाये रहेंगे, उमस बना रहेगा
-वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम मंगलवार को काफी गर्म व उमस भरा रहा. आसमान में बादलों की आवाजाही के बावजूद लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. जिले का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. 6.6 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा 72 प्रतिशत रहा. लोगों को गर्मी से राहत के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून पूरे नॉर्थ इस्ट राज्यों में सक्रिय हो चुका है. यह बिहार की ओर आगे नहीं बढ़ रहा है. बिहार में मानसून आने की तय तिथि 12 जून है. इधर, बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि पांच से नौ जून के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. साथ-साथ उमस बना रहेगा. पांच से छह जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलेगी और हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि गरमा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं, पशुओं को पर्याप्त पानी पिलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है