15 जून के आसपास भागलपुर में मानसून के सक्रिय होने की संभावना
15 जून के आसपास भागलपुर में मानसून के सक्रिय होने की संभावना
जिले में शनिवार का मौसम काफी गर्म रहा. पूर्वा हवा बहने से हवा में नमी की मात्रा 83 प्रतिशत तक पहुंच गयी. तेज धूप में नमी गर्म होकर वाष्प में बदल गया. इस कारण भीषण उमस से बेचैनी महसूस की गयी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा. गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. गर्मी व उमस से परेशान लोगों के बीच सिर्फ इसी बात की चर्चा है कि बारिश कब होगी. हालांकि बारिश के लिए लोगों को अभी एक सप्ताह और इंतजार करना होगा. 15 जून के आसपास जिले में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. इधर, बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि नौ से 13 जून के बीच जिले में तापमान में वृद्धि का क्रम रहेगा. इसके साथ ही उमस भी रहेगी. बनी रहेगी. साथ ही उमस बरकरार रहेगी. 11 से 13 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, हल्की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी और हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसानों को सलाह दिया गया है कि गरमा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं, लंबी अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है