– भागलपुर समेत पूर्व बिहार में मानसून के आगमन का तय समय 12 जून है, होगा विलंब वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी व संथाल परगना में पड़ रही भीषण गर्मी व ऊमस के बीच लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. मानसून आने तक जिले के लोगों को भीषण गर्मी व ऊमस से निजात नहीं है. पूर्व बिहार में मानसून सक्रिय होने की तय तिथि 12 जून है. लेकिन इस बार तय समय से अधिकतम तीन दिन से सात दिन के विलंब से मानसून पहुंच सकता है. इस समय मानसून बीते 10 दिनों से बिहार के पूर्वी छोर पर स्थित किशनगंज की सीमा पर पश्चिम बंगाल में अटका हुआ है. गर्मी व ऊमस बढ़ने से पूर्व बिहार व आसपास के इलाकों में जैसे ही निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इससे मानसूनी हवाएं निम्न दबाव की ओर आकर्षित होगी. इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 14 जून तक दक्षिणी बिहार के अधिकांश जिलों में हीटवेव चलने की आशंका जतायी है. इसका असर भागलपुर पर भी पड़ेगा. 14 से 15 जून के बीच बारिश की संभावना : जिले में भीषण गर्मी व ऊमस का दौर जारी है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चली. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 83% रहने से ऊमस की स्थिति बनी रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 11 से 15 जून के बीच भागलपुर जिले के तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. 14 से 15 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान प्री मानसून की हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी. किसान गरमा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. लंबी अवधिवाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है