13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जून तक भागलपुर समेत आसपास के जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट

14 जून तक भागलपुर समेत आसपास के जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट

– 15 जून या इसके बाद मॉनसून के आगमन की संभावना, तब बदलेंगे हालात

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भीषण गर्मी व उसम से तपते शहर को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. चाहे दिन हो चाहे रात लोग गर्मी से बेचैन हैं. खासकर अस्पताल में भर्ती बीमार, घरों में बंद छोटे बच्चों व वृद्धजनों की हालत गर्म हवा से बिगड़ती जा रही है. तेज धूप से घरों की छत व दीवारें तप रही हैं. कमरों में बैठे लोग उमस बेहाल हैं. पंखे से गर्म हवा निकल रही है. टंकियों पर तेज धूप पड़ने से नलों से दोपहर में गुनगुना पानी निकल रहा है. लोगों का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो जीना मुहाल हो जायेगा. इधर, मौसम विभाग ने 14 जून तक भागलपुर समेत आसपास के जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को गर्मी झेलनी होगी. 15 जून या इसके बाद मॉनसून की बारिश की उम्मीद से स्थिति में बदलाव आयेगा. इधर, मंगलवार दोपहर को जिले का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा. वहीं सुबह में भी न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया. हवा में नमी की मात्रा 78% रहने से उमस की स्थिति बनी रही. 6.3 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 12 से 16 जून के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. 14 से 16 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, वहीं हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती रहेगी. किसान गरमा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें