मानसून : सीमांचल व कोसी में एक्टिव, भागलपुर की सीमा तक पहुंचा

मानसून : सीमांचल व कोसी में एक्टिव, भागलपुर की सीमा तक पहुंचा

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:53 PM

– मानसूनी हवाओं के असर से गुरुवार सुबह हुई बारिश, तापमान चार डिग्री हुआ कम

वरीय संवाददाता, भागलपुर

पांच दिन के विलंब के बाद आखिरकार मानसूनी हवाएं बिहार में किशनगंज के रास्ते 20 जून को प्रवेश कर गयी. गुरुवार को मानसून सीमांचल के जिले किशनगंज, पूर्णिया, अररिया व कटिहार समेत कोसी के जिले मधेपुर व सुपौल के कुछ हिस्सों को कवर किया है. वहीं भागलपुर समेत पूर्व बिहार की सीमा पर दस्तक दे चुका है. वहीं पीरपैंती, कहलगांव व नवगछिया के कुछ हिस्सों में एक्टिव है. शुक्रवार को इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है. भागलपुर जिले में मानसून पहुंचने का समय 12 जून है. बीते वर्ष 2023 में मानसून 20 जून को भागलपुर पहुंचा था. इस वर्ष भी 20 जून को ही जिले की सीमा तक एक्टिव हो गया है.

हल्की बारिश से तापमान हुआ कम : मानसूनी हवाओं के असर से भागलपुर जिले में गुरुवार तड़के सुबह हल्की बारिश भी हुई. इससे जिले का अधिकतम तापमान चार डिग्री कम होकर 34 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कम होकर 25 डिग्री तक पहुंच गया. जिले में पांच मिलीमीटर बारिश हुई. 9.8 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबाैर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 21 से 25 जून के बीच भागलपुर जिले के तापमान में हल्की कमी आ सकती है. 21 से 25 जून के बीच आसमान में बादल छाये रह सकते हैं, 21 से 24 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि तेज हवा में किसी भी प्रकार का छिड़काव अभी न करें. अभी सिंचाई रोक सकते हैं. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version