गर्म हवा चलने से 48 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास
गर्म हवा चलने से 48 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम सोमवार को काफी उमस व गर्म रहा. सुबह आठ बजे से ही तेज धूप का असर दिखने लगा. दोपहर में गर्म हवा चलने से लोगों में बेचैनी बढ़ गयी. दोपहर में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री रहा. जबकि ऊमस के कारण लोगों को 48 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ. वहीं सुबह के समय भी न्यूनतम तापमान 30 के करीब 29.2 डिग्री रहा. पूर्वा हवा में नमी की मात्रा 72 प्रतिशत रही. जो तेज धूप में गर्म होकर जल वाष्प में परिवर्तित हो गयी. इससे भी गर्मी बढ़ गयी. आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश का कोई अता पता नहीं रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 25 से 29 जून के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी हो सकती है. 25 से 29 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 25 से 29 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी. किसान मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है