9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मानसून आगे बढ़ा, बारिश की गतिविधि होगी तेज

जिले में मानसून आगे बढ़ा, बारिश की गतिविधि होगी तेज

– सीमांचल से आगे बढ़कर कोसी समेत उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में हुआ एक्टिव

– पूर्व बिहार के बांका, मुंगेर, जमुई समेत दक्षिणी बिहार के अधिकांश जिलों में मानसून का इंतजार

वरीय संवाददाता, भागलपुर

एक सप्ताह के इंतजार के बाद 27 जून को मानसूनी हवाओं ने भागलपुर, कोसी के सभी जिले समेत उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों को कवर कर लिया है. मानसून ने अच्छी खासी गति पकड़ ली है. इस कारण अब इन हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढेंगी. मानसूनी हवाएं सीमांचल से कोसी होकर बिहार के उत्तरी जिलों की ओर आगे बढ़ी है. इधर, पूर्व व दक्षिण बिहार के कई जिलों में अबतक मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है. पूर्व बिहार के बांका, मुंगेर, जमुई समेत संथाल परगना के देवघर, दुमका, गोड्डा के अधिकांश हिस्सों में मानसून कमजोर है. इन जिलों में पछिया हवा के दबाव अधिक है. इस कारण पूर्व दिशा से चल रही मानसूनी हवाओं की गति इन इलाकों में धीमी पड़ गयी है. ज्ञात हो कि बिहार के मगध व अंग क्षेत्र के कुछ जिले समेत यूपी, नई दिल्ली, हरियाणा व पंजाब की पट्टी में मानसून नहीं पहुंच पाया है. झारखंड के अधिकांश जिलों का यही हाल है. इधर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, नेपाल व नॉर्थ इस्ट जैसे पर्वतीय राज्य, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा समेत देश का अन्य हिस्से में मानसूनी बारिश जारी है.

हल्की से मध्यम बारिश की संभावना : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. 28 जून से दो जुलाई के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी. 29 जून से दो जुलाई के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति सात से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि अभी सिंचाई रोक सकते हैं. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें