बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, धान की नर्सरी लगायें किसान
बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, धान की नर्सरी लगायें किसान
भागलपुर . जिले में एक जुलाई से जारी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. पांच जुलाई को 42 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 25.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 93 प्रतिशत रहा. धीमी गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार, छह से 10 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी. छह से आठ जुलाई के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी और हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों और धान के बिचड़ों में सिंचाई रोक सकते हैं. कम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है