बादल छंटते ही निकली तेज धूप, बढ़ी उमस
बादल छंटते ही निकली तेज धूप, बढ़ी उमस
भागलपुर . जिले में लगातार सात दिन तक चली बारिश की गतिविधियां सोमवार को थम गयी. बादल छंटने के बाद तेज धूप निकली. इससे लोगों को ऊमस का अहसास हुआ. अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 35.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतमत तापमान 27 डिग्री रहा. जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदबांदी हुई. तेज धूप के बावजूद हवा में नमी की मात्रा 81 फीसदी रही. हवा में गर्म वाष्प की मात्रा बढ़ने से लोगों को 40 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कहीं पर तेज तो कहीं पर मध्यम स्तर की बारिश होगी. बीते सात दिन के दौरान अच्छी खासी बारिश होने के कारण किसान इस समय धान की नर्सरी तैयार करने में लग गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है