वरीय संवाददाता, भागलपुर
पांच दिनों के सूखे के बाद भागलपुर समेत पूर्व बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. शहरी क्षेत्र में गुरुवार तड़के व दोपहर में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. मौसम सुहाना होने से लोगों को तेज धूप व गर्मी से राहत मिल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिले में बारिश का सिलसिला अगले दो-तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है. बारिश के बाद जिले का अधिकतम तापमान दो डिग्री कम होकर 34 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. धीमी गति से पूर्व दिशा से हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 12-15 जुलाई के बीच जिले में बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है. मानसून ट्रफ के सामान्य स्थिति व इसके दक्षिण की ओर शिफ्ट होने के कारण मानसून की गतिविधि में कमी आयी है. इस दौरान तापमान में कमी की संभावना है. पिछले दिनों हुई बारिश का लाभ उठाकर जिन किसानों ने धान की नर्सरी तैयार कर ली है, वह निचली व मध्यम गहरायी वाले खेतों में धान की रोपनी शुरू करें. धान की रोपायी के समय उर्वरकों का उपयोग मिट्टी जांच के आधार पर करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है