बादलों की आवाजाही से तापमान हुआ कम, गर्मी व उमस से राहत

बादलों की आवाजाही से तापमान हुआ कम, गर्मी व उमस से राहत

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:23 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिला समेत नगर निगम क्षेत्र में शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहे. वहीं अधिकांश समय धूप खिली रही. पूर्वा हवा चलने से लोगों को ऊमस व गर्मी से राहत मिल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिले में बारिश का सिलसिला अगले दो-तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है. बारिश के बाद जिले का अधिकतम तापमान दो डिग्री कम होकर 32.7 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा. धीमी गति से पूर्व दिशा से हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 15 जुलाई के बीच जिले में बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान तापमान में कमी की संभावना है. पिछले दिनों हुई बारिश का लाभ उठाकर जिन किसानों ने धान की नर्सरी तैयार कर ली है, वह निचली व मध्यम गहरायी वाले खेतों में धान की रोपनी शुरू करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version