धान के खेत में खरपतवार को खत्म करने के लिए दवा का करें छिड़काव
धान के खेत में खरपतवार को खत्म करने के लिए दवा का करें छिड़काव
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम शनिवार को ऊमस व गर्म रहा. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रहा. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए रोपाई के 2-3 दिन बाद और एक सप्ताह के अंदर ब्यूटाक्लोर दवा तीन लीटर प्रति हेक्टेयर या प्रीटलाक्लोर दवा 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर या पेंडिमिथेलीन दवा तीन लीटर दवा प्रति हेक्टेयर का 500-600 लीटर पानी में घोल तैयार करें. इसे एक हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें. जिले में 14-17 जुलाई के बीच हल्की वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान की अवधि में 10-15 किमी/घंटा की रप्तार से पूर्वा हवा चल सकती है. किसान वर्षा जल का उपयोग कर रोपनी के कार्य में प्राथमिकता दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है