आज भी चलेगी गर्म पछिया हवा, तैयारी के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
आज भी चलेगी गर्म पछिया हवा, तैयारी के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
– अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में धूलभरी गर्म पछिया हवा चलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को भी हीटवेव का असर बना रहेगा. ऐसे में मतदान के लिए घरों से बाहर जाने वाले लोग छाता, सूती कपड़ा ओढ़कर निकलें. पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें. इधर, 25 अप्रैल को हीटवेव के असर से शहर के लोग परेशान रहे. दोपहर में लोगों की घर की दीवारें व छत काफी गर्म हो गयी. घर में बैठे लोगों को पंखे से आ रही गर्म हवा से जलन का अहसास हुआ. टंकियों में रखा पानी भी नल से काफी गर्म निकलता रहा. अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा काफी कम रही. सुबह के समय आद्रता महज 32 प्रतिशत रही. शुष्क पछिया हवा की गति 7.4 किमी/घंटा रही.26 से 30 अप्रैल के बीच तापमान में बनी रहेगी वृद्धि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है