हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत, धान की रोपनी के लिए अपर्याप्त
हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत, धान की रोपनी के लिए अपर्याप्त
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. बीते 24 घंटे के अंदर 6.3 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके कारण लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. पूर्व दिशा से 9.3 किमी/घंटे की गति से पूर्वा हवा चलती रही. इधर, धान की खेती की तैयारी में जुटे किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25-28 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने का अनुमान है. कमजोर माॅनसून के कारण कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस कमी हो सकती है. औसतन 10-15 किमी प्रतिघंटे की गति से पूर्वा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 60 प्रतिशत रहेगी. किसान को सलाह दी गयी कि ऊंची जमीन में अरहर की बुआई करें. धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण करें. केला की रोपाई करें. पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशुओं के मुंह को फिटकरी या पोटाश के घोल और खुर को फिनाइल से धोएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है