बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप से ऊमस व गर्मी बरकरार
बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप से ऊमस व गर्मी बरकरार
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम शनिवार को गर्म व ऊमस भरा रहा. दिनभर बादलों की आवाजाही के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिली. जिले के 5.3 मिलीमीटर तक की हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. हवा की अधिकतम आर्द्रता 73 फीसदी रही. 8.1 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 27-31 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने का अनुमान है. छिटपुट वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. औसतन 10-15 किमी प्रति घंटा की गति से पूर्वा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 55 से 60 प्रतिशत रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है