भागलपुर में अगले 36 घंटे के लिए भारी वर्षा रेड अलर्ट जारी
भागलपुर में अगले 36 घंटे के लिए भारी वर्षा रेड अलर्ट जारी
– जिला प्रशासन ने सभी एजेंसियों को रेडी मोड में रहने का निर्देश जारी किया – जिले के लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए रेड अलर्ट जारी किया – चक्रवातीय सिस्टम के असर से शुक्रवार को चली तेज हवा, छह घंटे में 46.4 मिलीमीटर हुईबारिश वरीय संवाददाता, भागलपुर भारत मौसम विज्ञान विभाग पटना के पूर्वानुमान के आधार पर बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भागलपुर समेत पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों में अगले 36 घंटों के लिए तेज हवा के साथ अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. अत्यधिक बारिश से संबंधित रेड अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए जारी किया गया है. इसके तहत भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया व कटिहार समेत औरंगाबाद, गया, नवादा एवं रोहतास के कुछ स्थानों पर 36 घंटे का अलर्ट है. इन जिलों के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस पूर्वानुमान के आलोक में जिला प्रशासन भागलपुर ने सभी संबंधित एजेंसियों को रेडी मोड में रहने और लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट रविवार सुबह छह बजे तक का है. झमाझम बारिश से गदगद हुए किसान, धान की रोपनी में जुटे झमाझम बारिश की बाट जोह रहे जिले के किसानों की मुराद शुक्रवार को पूरी हुई. सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश होती रही. करीब छह घंटे में 46.4 मिलीमीटर बारिश हुई. खेतों में पानी जमा होने के बाद किसान धान की रोपनी में जुट गये. कृषि विभाग के अनुसार रोपनी का प्रतिशत तीन अंक बढ़कर 33 तक पहुंच गया. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवातीय सिस्टम के कारण जिले में झमाझम बारिश व तेज हवा बहने लगी. करीब 15 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चली. हवा का दबाव काफी अधिक था. इस कारण भागलपुर शहर के कई पेड़ की डालियां टूट कर गिर गयी. कई घरों की छतों पर लगी शेड हवा में उड़ गये. बारिश से लोगों को गर्मी व ऊमस से राहत मिली. बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि तीन से सात अगस्त के बीच मॉनसून की गतिविधि सक्रिय रहेगी. इसके प्रभाव से जिले में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान धान समेत अन्य फसलों की खेतीबारी में तेजी आयेगी. तापमान में सात डिग्री की कमी, गर्मी से राहत : बारिश से लोगों को गर्मी व ऊमस से राहत मिली. अधिकतम तापमान सात अंक कम होकर 27.5 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान चार अंक कम होकर 24.5 डिग्री रहा. सात जुलाई तक जिले में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10-12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चल सकती है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत व दोपहर में 30 से 35 प्रतिशत रह सकती है. किसान वर्षा का लाभ उठाते हुए धान की रोपाई यथाशीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें. सुगंधित धान की किस्मों की बुआई भी कर सकते हैं. रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें. पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की अच्छी संभावना को देखते हुए खेतों में मेढ़ों को मजबूत बनाने का कार्य करें. कद्दू वर्गीय फसल के खेत में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था करें ताकि बारिश का पानी खेत में जमा न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है