मॉनसून की सक्रियता से फिर से शुरू होगी बारिश
मॉनसून की सक्रियता से फिर से शुरू होगी बारिश
वरीय संवाददाता, भागलपुर कई दिनों की लगातार बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ रहा. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही के बावजूद जिले में कहीं बारिश नहीं हुई. दरअसल पांच अगस्त को मानसून की टर्फ लाइन राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के बीच सक्रिय है. इसके उत्तरी भारत में ऊपर उठने की संभावना है. इसके बाद सात अगस्त से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व इससे सटे राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधि शुरू हो जायेगी. इधर, सोमवार को भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान दोपहर में 35 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश का लाभ उठाते हुए किसान धान की रोपाई शीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें. सुगंधित धान की किस्मों की बुआई भी कर सकते हैं. रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण को प्राथमिकता दें. साथ ही कहा है कि अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए किसान खेत में मेढ़ को मजबूत बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है