Bhagalpur Weather: तेज धूप से ऊमस बढ़ी, 19 से बारिश का अनुमान
Bhagalpur Weather: भागलपुर बारिश नहीं होने से जिले में गर्मी व ऊमस बढ़ गयी है. लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. जिले का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हालांकि 19 अगस्त के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है.
Bhagalpur Weather: भागलपुर बारिश नहीं होने से जिले में गर्मी व ऊमस बढ़ गयी है. लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. जिले का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रही. 4.4 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. आसमान अधिकांश समय साफ रहा. धूप की चमक काफी तेज रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 18-21 अगस्त अवधि में मानसून की गतिविधि में कमी के कारण अभी वर्षा की संभावना कम है. जिले में केवल एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
Bhagalpur Weather: 19 अगस्त से बारिश का अनुमान
हालांकि 19 अगस्त के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है. इस अवधि में मध्यम से घने बादल देखें जा सकते हैं. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 14-16 किमी प्रति घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. किसानों के लिए सलाह है कि धान की फसल जो 20-25 दिन की हो गई हो, उसमें प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम यूरिया का उपरिवेशन करें. सब्जियों की नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी व चूसक कीड़ों की निगरानी करें.