25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
– जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा – जिले में मंगलवार का मौसम काफी शुष्क व ऊमस भरा रहा. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. जिले में कहीं-कहीं 16.1 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. जहां बारिश नहीं हुई वहां के लोग गर्मी से परेशान रहे. अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रही. 5.5 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 21-25 अगस्त की अवधि में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आसमान में घने बादल छाये रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस अवधि में औसतन 10-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चलती रहेगी. खेती-बाड़ी की सलाह : किसान धान की सुगंधित किस्मों की रोपाई इस माह में पूरी कर लें. धान रोपित खेतों में 10 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से एल्गी कल्बर का प्रयोग करें. खेतों में जल जमाव बनाये रखें. जुलाई माह में रोपे गये धान में यूरिया डालें. धान की रोपाई के 45-50 दिनों बाद यूरिया का दूसरा उपरिवेशन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है