हल्की बारिश से गर्मी व उमस से राहत
हल्की बारिश से गर्मी व उमस से राहत
जिले में शनिवार को 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिली. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 7.4 किमी प्रतिघंटे की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 अगस्त तक जिले में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि में 10-20 किमी/घंटा की गति से उत्तर-पूर्व दिशा से हवा चल सकती है.
किसानों को सलाह : वर्षा की अच्छी संभावना को देखते हुए खेतों की मेढ़ को मजबूत करें. आकाशीय बिजली से सुरक्षा हेतु दामिनी मोबाइल एप डाउनलोड करें. खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक एवं खाद का प्रयोग आसमान साफ रहने पर ही करें. ऊंची जमीन में 25 अगस्त के बाद सितंबर तक अरहर की बुआई कर सकते है. फूलगोभी की आगत किस्मों की रोपाई समाप्त करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है