– 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा
जिले के आसमान में बादलों की आवाजाही से सूरज का तेवर थोड़ा नरम पड़ गया. शुक्रवार को रिकार्ड गर्मी के मुकाबले शनिवार के तापमान में तीन डिग्री की कमी आयी. वहीं धूल भरी गर्म पछिया हवा की रफ्तार भी कम हुई. 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा बढ़कर 58% रहा. 6.5 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. बता दें कि 26 अप्रैल को तापमान बढ़कर 41 डिग्री से ऊपर चला गया था. 2024 में यह अबतक का सर्वाधिक तापमान रहा था. हीटवेव के असर से लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए आधे मतदाता घर से निकले पाये थे.
दो मई तक तापमान में वृद्धि बनी रहेगी : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल से दो मई के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. आसमान साफ रहेगा, अभी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है की सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें, पशुओं को छाया में रखें और नियमित अंतराल में पानी पिलाते रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है