आज व कल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

आज व कल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:30 PM

जिले में सोमवार को मौसम काफी गर्म व ऊमस भरा रहा. बिजली संकट के बीच लोग गर्मी से बेहाल रहे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. तेज धूप के बीच हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहने से ऊमस अधिक रही. 3.9 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. आसमान में कपासी बादलों की आवाजाही के बीच कहीं भी बारिश नहीं हुई. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण नमीयुक्त हवा का प्रवाह जिले में जारी रहेगा. इस कारण 10-11 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. किसानों को सलाह दी गयी कि धान की फसल में खैरा बीमारी दिखाई पड़ने के बाद खेतों में जिंक सल्फेट पांच किलोग्राम व 2.5 किलोग्राम बुझा चूना का 500 लीटर पानी में घोल बना कर एक हेक्टेयर में छिड़काव करें. ऊंची जमीन में अरहर की बुआई करें. पत्तागोभी की अगात किस्मों की बुआई नर्सरी में करें. खुरपका-मुंहपका रोग से ग्रस्त पशुओं के दूध को उसके बछड़ों को न पीने दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version