Loading election data...

11-14 सितंबर के दौरान जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना

11-14 सितंबर के दौरान जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:16 PM

मध्य भारत में बने कम दबाव का क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे यागी चक्रवात के असर से जिले के मौसम में बदलाव आयेगा. 11-14 सितंबर के दौरान जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इधर, मंगलवार को आसमान में दिन भर बादल छाये रहे. लेकिन कहीं बारिश नहीं हुई. गर्मी व ऊमस से आंशिक राहत मिली. जिले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 6.8 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चली. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 सितंबर तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रह सकती है. पिछात बोयी गयी धान की फसल जो कल्ले बनने की अवस्था में हो, में 30 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें. कहीं-कहीं अगात बोयी गयी धान की फसल जो बाली निकलने की अवस्था में आ गयी हो, में 30 किलो यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version