वरीय संवाददाता, भागलपुर हल्की बारिश के बाद बुधवार को जिले में भीषण ऊमस व गर्मी की स्थिति बनी रही. दिन भर बादलों की आवाजाही के बीच 8.1 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. इसके बाद तेज धूप निकलने से हवा में वाष्प की मात्रा बढ़ गयी. इससे सड़क पर निकले लोगों का जलन का अहसास हुआ. जिले का अधिकतम तापमाना 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 7.2 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चली. इधर, बंगाल की खाड़ी व मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनने पूर्व बिहार के मौसम में आंशिक बदलाव आयेगा. 14 सितंबर तक जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 सितंबर तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जहां धान की फसल में बाली निकलने की अवस्था में आ गई हो, इसमें 30 किलो यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है