भागलपुर जिले का मौसम शुक्रवार को शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. चार किमी प्रतिघंटा की गति से पछिया हवा चली. जिले में 14-18 सितंबर की अवधि में मानसून की सक्रियता में कमी रहने से जिले में हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में आसमान में बादल देखें जा सकते है. जबकि अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रह सकती है. धान की फसल में खैरा बीमारी दिखाई पड़ने पर खेतों में जिंक सल्फेट 5.0 किलोग्राम व 2.5 किलोग्राम बुझा चूना का 500 लीटर पानी में घोल बना कर एक हेक्टेयर में छिड़काव करें. ऊंची जमीन में अरहर की बुआई 15 सितंबर तक पूरा करें. यह जानकारी बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है