बंगाल की खाड़ी में सक्रिय यागी तूफान के असर से जिले में झमाझम बारिश
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय यागी तूफान के असर से जिले में झमाझम बारिश
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय यागी तूफान के असर से जिले में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. 48.3 मिलीमीटर बारिश के बाद लोगों को भीषण ऊमस व गर्मी से राहत मिली. बारिश का सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रह सकता है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान पांच डिग्री कम होकर 29.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान चार अंक कम होकर 23.5 डिग्री रहा. 7.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले में बारिश की शुरुआत शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई. वहीं शनिवार दोपहर को भी तेज हवा के साथ मेघ जमकर बरसा. बारिश से धान की फसल को काफी फायदा हुआ. रोपनी के बाद खेतों में पानी कम पड़ रहे थे. अब किसान खेतों में उर्वरक का छिड़काव में लग गये हैं. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धान की फसल में खैरा बीमारी का असर दिखने लगा है. इसके लिए खेतों में जिंक सल्फेट पांच किलोग्राम व 2.5 किलोग्राम बुझा चूना का 500 लीटर पानी में घोल बना कर एक हेक्टेयर में छिड़काव करें. उचास जमीन में अरहर की बुआई 15 सितंबर तक पूरा कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है